spot_img

Deoghar: देर रात को घर से बुला गोली मारकर युवक की हत्या, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके में बुधवार की देर रात को दो बदमाशों ने जलसार रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात के 10 बजे के आसपास की बतायी जाती है।

मृतक का नाम राज केशरी है जो थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के हनुमान टीकरी का रहने वाला है। उसे दायीं ओर पीठ में गोली मारी गयी थी जो आर-पार हो गया था। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया। लेकिन रात के 12.30 बजे के आसपास कुंडा मोड़ के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को एसपी सुभाष चन्द्र जाट, सदर एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रमप्रताप सिंह, एसआई चन्दन दूबे, एसआई कुमार अभिषेक, एसआई अभिनाष गौतम सदलबल सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। देर रात ही पुलिस ने गोली मारने वाले तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं जसीडीह इलाके के रहने वाले एक युवक के घर से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया। बताया जाता है कि राज केशरी की हत्या रूपये के लेनदेन को लेकर की गयी थी। 

मां के आवेदन पर मामला दर्ज

देवघर नगर थाना में मृतक राज केशरी की मां रेखा देवी ने मामला दर्ज कराया है। मामले में कहा है कि बुधवार की रात करीब 9.30 बजे राज केशरी घर आया था। उसी समय उसके मोबाइल पर एक कॉल आया तो उसने पुछा कि किसका फोन है। राज ने मां से कहा कि मोनू कसेरा का फोन उससे मिलकर 10 मिनट में आते है। इतना कहकर वह घर से चला गया। कुछ देर बाद राज का फोन आया और कहा कि रितेश और मोनू ने मिलकर उसे गोली मार दिया है उसके साथ और अज्ञात लोग थे। उससे पुछा की तुम कहां हो तो उसने कहा कि वह जलसार के पास जो नया रोड बना है वहीं पर हैं। कहा है कि सभी परिवार के सदस्य दौड़कर गये तो देखा कि राज लड़खड़ाते हुए चलकर घर की तरफ आ रहा है। उसे बाइक में ही बैठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मामले में मां ने कहा है कि बेटे राज केशरी की हत्या मोनू कसेरा और रितेश ने मिलकर की है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!