Deoghar: देवघर सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल बुजूर्ग की मौत हो गयी। मृतक का नाम टूलो ठाकुर है जो जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहने वाला है।
जानकारी मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिस को दिये बयान में मृतक के पुत्र मनोज ठाकुर ने कहा है कि 28 मार्च की सुबह उसके पिता हर दिन की तरह घूमने निकले थे। घर से लगभग दो सौ मिटर की दूरी पर अज्ञात एक पीकअप वैन के चालक ने लापरवाही और तेजगति से गाड़ी चलाते हुए धक्का मारकर फरार हो गया। इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी।