Deoghar: देवघर जिले के कुंडा थाना इलाके की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पिता पर जबरन अधेड़ व्यक्ति से शादी कराने का आरोप लगाया है। दो दिन बाद नाबालिग छात्रा का छेंका होने वाला था। जब इसकी भनक उसे लगी तो उसने इसकी जानकारी कुंडा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस नाबालिग के घर पहुंची और उसे अपने साथ थाना ले आयी। नाबालिग ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके पिता उसकी शादी जबरन एक अधेड़ व्यक्ति से कराना चाहते हैं। कहा कि उसने जब इसका विरोध किया तो पिता ने उसके साथ मारपीट भी किया।
छात्रा ने कहा कि जब उसकी मां ने भी इस शादी का विरोध करने लगी तो पिता उसके साथ भी मारपीट करने लगा। कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती है। पिता जबरन एक अधेड़ व्यक्ति के साथ शादी कराना चाहता है। उसकी दादी भी शादी का विरोध कर रही है। लेकिन उसके पिता मानने को तैयार नहीं है। दो दिन बाद छेंका करने की बात हो रही थी। जानकारी मिली तब पुलिस को इसकी जानकारी दिया।
मामले को लेकर कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नाबालिग को सीडब्लूसी को सौंपा जायेगा। सीडब्लूसी के निर्णयानुसार ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।