spot_img
spot_img

Ranchi: JSCA स्टेडियम में 27 जनवरी को होगा भारत-न्यूजीलैंड मैच, 24 से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट

Ranchi: रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी।

देवाशीष ने आगे बताया कि मैच के लिए 24 जनवरी से 26 जनवरी तक ऑफलाइन टिकट मिलेंगे। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मैच के टिकट की बिक्री जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस से होगी। क्रिकेट प्रेमी सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक यहां से टिकट खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पुन: टिकट की बिक्री होगी। प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है। टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। टिकट की न्यूनतम दर 1000 रुपये है, जबकि 10,000 रुपये इसकी अधिकतम दर रखी गई है।

इसी संदर्भ में देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि विंग-ए और सी के लिए 1000 से 1300 रुपये का, विंग-बी के लिए 1400 से 1800 रुपये का और विंग-डी के लिए 1600 से 1700 रुपये के टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं। वहीं अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग-अलग कैटेगरी में 2200 से 10 हजार रुपये के टिकट और एमएस धौनी पवेलियन के लिए 6000 रुपये के टिकट प्राप्त किये जा सकेंगे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!