spot_img
spot_img
होमझारखण्डRanchi से Deoghar, जयपुर, गोवा, मैंग्लोर, विशाखापट्टनम, श्रीनगर और कोचिन के लिए...

Ranchi से Deoghar, जयपुर, गोवा, मैंग्लोर, विशाखापट्टनम, श्रीनगर और कोचिन के लिए हवाई सेवा 26 मार्च से

गैस चूल्हा ऑन करते ही लगी आग, महिला झुलसी, गंभीर

Chhattisgarh Police ने Deoghar से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से अब देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। जिसकी डिमांड काफी वक्त से हवाई यात्री कर रहे थे। रांची से देवघर (Ranchi to Deoghar) सहित 7 नये शहरों के लिए हवाई सेवा की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है।

जयपुर, गोवा, मैंग्लोर, विशाखापट्टनम, श्रीनगर, कोचिन और देवघर के लिए रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से 26 मार्च से सेवाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक ग्रीष्मकालीन शिड्यूल 2023 (Domestic) 26 मार्च से 28 अक्टूबर 2023 तक प्रभावी रहेगा।

इसके तहत एयर एशिया की बेंगलूरु- रांची-बेंगलूरु फ्लाइट अब कोचिन तक जायेगी। दिल्ली-रांची-दिल्ली के बीच सेवा देने वाली एयर एशिया के प्लेन से श्रीनगर तक पैसेंजर्स जा सकेंगे। इसी तरह विभिन्न फ्लाइटों के जरिये यात्रीगण जयपुर (इंडिगो), दिल्ली- रांची-दिल्ली (एयर एशिया) से कोचिन, देवघर-रांची-देवघर (इंडिगो), गोवा- रांची-गोवा (इंडिगो), बेंगलूरु- रांची-पुणे से मैंग्लोर (इंडिगो) तक तथा बेंगलुरु- रांची-पुणे से विशाखापत्तनम (इंडिगो) तक जा सकेंगे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!