spot_img

Deoghar निगमवासी एक सप्ताह के अंदर हटा लें अतिक्रमण, वरना होगी कार्रवाई

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: देवघर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि अगर आपने खुद से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम प्रशासन आपके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इसको लेकर देवघर प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक, देवघर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न सड़कों/गलियों एवं शहर के नालों के उपर आम जनों/दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर लिया गया है। साथ ही नालों का अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा अपना व्यवसाय किया जाता है। इस कारण शहर की सफाई कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। साथ ही साथ आम-जनों को यातायात में भी काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है।

इसके अलावे अतिक्रमण के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति भी बनी रहती है। ऐसे में वजरिये आम सूचना सर्व-साधारण को आगाह किया जाता है कि एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रकार के अतिक्रमण को पूर्ण रूपेण हटाना सुनिश्चित करेंगें। अन्यथा निगम द्वारा अभियान चलाकर सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा। साथ ही वैसे व्यक्तियों के विरूद्ध अर्थदण्ड धार्य करते हुए नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!