Dhanbad: सीनियर सेक्शन इंजीनियर कारी सीतारामपुर पूर्व रेल मंडल आशनसोल जोन की ओर से एगयरकुण्ड प्रखंड अंतर्गत मेढा पंचायत एवं शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के ग्रामीणों को रेल जमीन खाली करने को लेकर नोटिस थमाया गया है। साथ ही आसनसोल रेल डिवीजन ने रेलवे की जमीन पर स्थित काली मंदिर को भी खाली करने को लेकर मां काली के नाम पर नोटिस चिपका दिया है।
नोटिस में साफ-साफ लिखा है ”फ्रंट कोरिडोर कार्य के लिए 23 मार्च तक अपना मकान खाली कर दें अन्यथा रेलवे सख्ती का पालन करेगी।” इसपर नोटिस देने आए टीम से ग्रामीणों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे पहले विस्थापितों को पुनर्वासित करे। इसके पश्चात सभी को यहां से उजाड़े। इस मुद्दे को लेकर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी रेल मुख्यालय कोलकाता कर अधिकारियों से वार्ता की है और निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी विधानसभा में इस बात को प्रमुखता से उठाया है।
इस इस संदर्भ में सीनियर सेक्शन के अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि रेल मंडल द्वारा पूर्व में भी यहां के लोगों को नोटिस के माध्यम से रेलवे की जमीन को खाली करने का जिक्र किया गया था और आज पुनः रेल विभाग द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस भेजा जा रहा है।