Deoghar: जिले की कुंडा थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित अशोक मांझी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि कुंडा थाना में 09 जून 2022 को राजा कॉलोनी निवासी जयकुमार राय ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में घटना में आरोपित के संलिप्त होने का पता चला था।
इसी आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद आरोपित को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया।