Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके मे टोटो चालक के साथ मारपीट कर छीनतई कर लिए जाने मामला प्रकाश मे आया है। इसे लेकर रिखिया थाना क्षेत्र के बालसरा निवासी टोटो चालक अजित महथा ने मामला दर्ज कराया है।
मामले में जीतन कुमार, ब्रांडी कुमार, ढीबा कुमार सहित तीन अज्ञात को आरोपी बनाया है। कहा है 9 मार्च कि रात आठ बजे टोटो से सवारी लेकर खरबारी गया था। वहां से लौटने के क्रम मे उपरोक्त लोगों ने टोटो रोक कर पहले गली गलौज किया। जब मना किया तो लाठी, रड से हमला कर दिया। उसी क्रम मे पॉकेट से दिन भर की कमाई का 500 रुपये छीन लिया और फरार हो गए। नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।