Ranchi: हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शुक्रवार को गोड्डा जिले में चानन डैम से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया गया।
झारखंड सरकार की ओर से बताया गया झारखंड के हिस्से में आने वाले चानन डैम के चार कैनाल सिस्टम के रिपेयर का काम मई तक कर दिया जाएगा। वहीं, बिहार सरकार की ओर से मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।
पूर्व की सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि गोड्डा जिले में चानन डैम में छह कैनाल सिस्टम है, जिनमें चार कैनाल सिस्टम झारखंड में आते हैं तथा दो बिहार में आते हैं। यह स्ट्रक्चर डैमेज हो चुका है, जिसका रिपेयर करना जरूरी है ताकि गोड्डा जिला में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता निशिकांत दुबे ने गोड्डा में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी के लिए चानन डैम के कैनाल सिस्टम को रिपेयर करने का आग्रह करते हुए 2016 में जनहित याचिका दाखिल की थी। इस पर पूर्व में कोर्ट ने बिहार सरकार और झारखंड सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।