spot_img
spot_img

Deoghar: बाबा मंदिर में शनिवार सुबह आमजनों के लिए प्रवेश रहेगा बंद

Deoghar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देवघर आगमन के मद्देनजर शनिवार चार फरवरी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह आठ बजे से श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इस बावत डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसको देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह आठ बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की पूजा-अर्चना कार्यक्रम के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पुनः सामान्य रूप से मंदिर प्रवेश आरंभ हो जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु मानसरोवर के निकट नेहरू पार्क प्रवेश द्वार से होकर क्यू काॅप्लेक्स में दर्शन पूजा के लिए प्रतिक्षा कर सकते हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!