Deoghar: देवघर नगर थाना में हथियार के बल पर 10-12 की संख्या में अपराधियों द्वारा 20 हजार नकद लूट लेने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बड़ा बाजार पेड़ा गली निवासी राज कुमार ने दर्ज कराया है।
मामले में शिवू मित्रा, अभिषेक खवाड़े उर्फ सौरभ खबाड़े, जय भारद्वाज उर्फ जय गिरी, विक्कू चौबे, पप्पू राउत सहित अज्ञात को आरोपी बनाया है। मामले में कहा है कि 29 जनवरी को उसकी मां ने उसे 20 हजार रुपया देकर लक्ष्मी मार्केट से पूजा पाठ का सामान लाने भेजा था। लक्ष्मी मार्केट स्थित टेकर स्टेंड के पास जैसे ही पहुंचा उपरोक्त अपराधकर्मी एक बुलेट, पल्सर और स्कूटी पर सवार होकर वहां पहुंचे और उसे रोक कर घेर लिया। वह काफी घबरा गया।
उसी दौरान शिबू मित्रा ने कहा कि तुम्हारा मन बहुत ही बढ़ गया है और गली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो इतने में अभिषेक खवाड़े उर्फ सौरभ खवाड़े एवम जय गिरी ने अपने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर उसपर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसी क्रम में उसके जेब से 20 हजार नकद छीन लिया। इधर मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।