Deoghar: देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर जिले के केननमनकाठी पंचायत अंतर्गत सरस्वती प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक कृत के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के अलावा गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
ज्ञात हो की देवघर जिले के केनमन काठी पंचायत के अंतर्गत पूर्व मुखिया अमरनाथ दास द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर बनाए गए पंडाल में जाकर सरस्वती प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक कृत करने लगता है। वही वायरल वीडियो में वहां मौजूद लोग उसे उकसाते दिख रहे हैं और वीडियो में उक्त शख्स सरस्वती प्रतिमा के साथ गंदी-गंदी हरकते करने लगता है।
इस पूरी घटना के दौरान मौजूद लोगों अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद इलाके में लोगों के बीच आक्रोश है। लोग आरोपी पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।