Deoghar: देवघर नगर थाना पुलिस ने सारठ निवासी शमशेद अंसारी अपहरण मामले में तीन अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। इसे लेकर सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर विशेष रूप से जानकारी दी।
बताया कि 22 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र से सारठ थाना इलाके के पिंडारी गांव निवासी शमशेद अंसारी का अपहरण कर लिया गया था। इसे लेकर नगर थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर शमशेद की बरामदगी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार बिहार के जमुई जिले के झाझा और बांका जिला के बेलहर थाना इलाके में छापेमारी की जा रही थी। बताया कि पुलिस के दबाव में आकर अपराधियों ने उसे छोड़ दिया था।
एसडीपीओ ने बताया कि इस अपहरण की घटना को 11 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अपराधी धर्मवीर यादव के पास से अपहृत का आधार कार्ड, पेन कार्ड, एवम बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड इत्यादि कागजात बरामद किया गया है।
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में धर्मवीर कुमार यादव सकिन बलियाडीह थाना झाझा जिला जमुई, सौरभ कुमार सकिन बेला, विवेक कुमार सकिन रंगमटिया थाना बेलहर जिला बांका का रहने वाला है।अपहृत युवक साइबर अपराधी रहा है। अपहरणकर्ताओं ने उससे एटीएम की मांग करने को लेकर देवघर बुलाया और उसका अपहरण कर लिया और रूपये की मांग किया था।