Deoghar: देवघर के सर्कुलर रोड स्थित एलजी बेस्ट शॉप इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के विक्रेता कनिष्का एंटरप्राइजेज ने एलजी लगन उत्सव का शुभारंभ किया। इस खास लॉन्चिंग के मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर कनिष्का कश्यप मौजूद रहे।
लगन ऑफर में ढेर सारी लगन कॉम्बोस, स्पेशल लगन डिस्काउंट के साथ कई उत्पादों को पेश किया गया है।
कॉम्बो की शुरुआती रेंज 40900 रुपए रखी गईं है। जिसमे एलजी के स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर शामिल है। इस खास लगन पेशकश में ब्याज मुक्त ईएमआई और आकर्षक कैशबैक ऑफर भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है।