Deoghar: देवघर साइबर थाना पुलिस (Deoghar Cyber Police Station) ने तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इन सबों की गिरफ्तार SP सुभाषचन्द्र जाट को मिली गुप्त सूचना पर की गयी है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 लाख रूपये नकद सहित विभिन्न बैंकों के 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी अभय कुमार पाठक और सैलू पाठक सगा भाई है जो रांची के लालपुर में तैनात एएसआई मनोज पाठक का बेटा है वहीं तीसरा रौशन कुमार पाठक चचेरा भाई है। तीनों जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया का रहने वाला है।
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तिनों साइबर अपराधी ठगी के रूपये को फर्जी खाता में मंगाकर विभिन्न बैंक के एटीएम एवं यूपीआई के माध्यम से 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर अपराधियों को पहुंचाने का कार्य करते थे।
बताया कि इनके पास से मिले सिम और मोबाइल से 08 क्राईम लिंक पाया गया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। बताया कि एटीएम की भी जांच की जा रही है कितने रूपये अबतक अवैध रूप से निकाले गये हैं। बताया कि सेलू कुमार पाठक के पास से 11 लाख रूपये नकद बरामद किया गया है।
क्या -क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास ग्यारह लाख नकद, 05 मोबाइल, 17 फर्जी सिम, 01 पासबुक, 23 एटीएम बरामद किया गया है।