Deoghar: देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के तीनघरा गांव के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने लॉटरी का झांसा देकर बैंक खाता से 50 हजार रूपये उड़ा लिये। इसे लेकर भुक्तभोगी रजाउल अंसारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है।
उन्होंने कहा है कि उसके मोबाइल पर लॉटरी निकलने की बात कह कॉल आया। वह उसके झांसे में आ गया। उसके बाद उसे लॉटरी का रूपया भेजने के लिये फोन पे से लींक भेजा गया। उसने लिंक को खोला उसके बाद यूपीआई कोड डाल कर 50-50 हजार रूपये भेज दिया। पहली बार में उसका 50 हजार नहीं गया। दूसरी बार चला गया। कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ की वह ठगी का शिकार हो गया है। उसके खाता से 50 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी।