Pakud: जिले के पत्थर व्यवसायी अफ़सरशाही के खिलाफ अपना कारोबार आगामी 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन बंद करेंगे।यह निर्णय सिंधी पंचायत में पत्थर व्यवसायियों की बैठक में लिया गया।
बैठक में मौजूद दर्जन पत्थर कारोबारियों ने वैध काम करने के बावजूद मांइनिंग चलान निर्गत नही करने,समय पर सीटीओ ईसी कागजात विभाग द्वारा उपलब्ध नही कराने को लेकर हो रही परेशानियों एवं व्यापारिक समस्याओं को रखते हुए पत्थर इकाइयों को अनिश्चितकालीन बंद करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त से पत्थर कारोबारी अपनी इकाइयों को अनिश्चित काल तक के लिए बंद रखेगें।बैठक में पत्थर् व्यवसाईयों के लिए गए निर्णय का चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन की घोषणा की।