Deoghar: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) खुद देवघर पहुंच सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे प्रधानमंत्री के देवघर आगमन यानि 12 जुलाई तक अपने लोकसभा क्षेत्र में ही रहेंगे। बुधवार को निशिकांत दुबे ने एयरपोर्ट पहुंच तमाम तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए देव नगरी तैयार है। उन्होंने बताया है कि 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ये भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री झारखण्ड की जनता को 12 जुलाई को दिन के दो बजे संबोधित करेंगे। देवघर कॉलेज में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। जिसकी तैयारी का जायजा सांसद निशिकांत दुबे ने खुद लिया।