spot_img

Dumka: Lock Down में पिता की हो गयी थी मौत, बेटी बनीं School Topper

Dumka: जैक (JAC) के 10वीं का रिजल्ट आने के बाद जरमुंडी कस्तूरबा विद्यालय (Jarmundi Kasturba School) की छात्रा अनीता हांसदा अपने विद्यालय में टॉपर रही है। अनीता के इस रिजल्ट से जहां स्कूल की शिक्षिकाओ और छात्राओं में खुशी है, वहीं अनीता की यह खुशी दोगुनी तब हो जाती जब अनीता के पिता इस रिजल्ट को देखने के लिए जिंदा रहते हैं।

स्कूल टॉपर अनीता बताती हैं कि क्लास सिक्स में जब नामांकन हुआ तब वह पढ़ने में कमजोर थी। क्लास सात जाते ही उसके पिताजी की तबीयत ठीक नहीं रहने लगी। जिससे घर की स्थिति खराब होते जा रही थी। साल 2020 लॉकडाउन के दौरान जब वह क्लास नाइन में थी तब उसके पिता की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई। अनीता अपने मां-पिता की इकलौती पुत्री है। पिता की मृत्यु के बाद भी अनीता टूटी नहीं बल्कि लगातार संघर्ष करते हुए स्कूल टॉपर बन गई।

अनीता साइंस लेकर पढ़ना चाहती है और आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करने की इच्छा रखती है।

जरमुंडी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सुनीता ट्रेसा हांसदा बताती है कि अनीता पढ़ने में तेज थी। दसवीं में स्कूल टॉपर रही है। लॉकडाउन के दौरान उसके पिता की मौत हो गई थी। वह अंदर से टूट गई थी लेकिन लगातार मेहनत कर आज स्कूल टॉपर बन गई। उसने मेहनत करना नहीं छोड़ा। रात रात भर पढ़ाई करते रही जरूरत पड़ने पर स्कूल की हर शिक्षिका से पढ़ाई के बारे में पूछते रहती थी।

अनीता की इस सफलता से कस्तूरबा की शिक्षिकाओं और छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!