
Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मंगलवार को गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे (Dr. Nishikant Dubey) ने जनहित याचिका दायर की है। सांसद ने देवघर के एम्स (Deoghar AIIMS) अस्पताल के मुद्दे पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अपील की गई है कि देवघर एम्स अस्पताल में व्याप्त कमियों को जल्द दूर किया जाये। एमपी निशिकांत ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से जनहित याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि एम्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर पूरी तरह तैयार है लेकिन वहां सिर्फ ओपीडी की सुविधा ही शुरू हुई है। अस्पताल में पीने का पानी, वाटर सप्लाई और 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं उपलब्ध हुई है और ना ही एप्रोच रोड का काम पूरा हुआ है।
AIIMS प्रबंधन के पत्र के बाद भी सुनवाई नहीं
पीआईएल (PIL) में यह भी कहा गया है कि एम्स के अधिकारियों ने राज्य सरकार को अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भी लिखा है। हालांकि उसके बाद भी देवघर एम्स को सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिससे वहां समुचित इलाज की शुरुआत नहीं हो पाई है।