Deoghar: देवघर- गोड्डा मुख्य मार्ग (Deoghar – Godda Main Road) पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा जंगल (Navakura forest of Mohanpur police station area) के पास हथियार से लैस अपराधियों ने बीते 24 अप्रैल को दिन दहाड़े 11 बजे के आसपास गोड्डा के सिमेंट- छड़ के व्यवसायी कोनेन आलम से 11.50 लाख रूपये लूट लिये थे। इस घटना का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले 7 में से 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बदमाशों के पास से 5.30 हजार नकद बरामद किया गया है। इसे लेकर एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर विशेष जानकारी दी। एसपी ने बताया कि व्यवसायी कोनन आलम का दोस्त रबुल अंसारी ने ही गोड्डा के लूट के सरगना मुकीम को गिरिडीह रूपये लेकर जाने की सूचना दी थी। उसी के गैंग के सदस्यों ने इस लूट कांड को अंजाम दिया था। कहा कि मुकिम को पकड़ने के लिये छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार 6 अपराधियों में तीन अपराधियों के कई क्राईम हिस्ट्री है जिसमें अपहरण, लूट, डकैती और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्तता रही है। एसपी ने कहा कि उद्भेदन टीम में शामिल दो एसआई और तीन जावनों को प्रशस्ति पत्र एवं पांच-पांच हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया है।
एैसे दिया घटना को अंजाम
गोड्डा के आसनबनी पोस्टमॉडम रोड निवासी व्यवसायी कोनेन आलम अपने 15 वर्षीय ममेरे भाई समीर अंसारी के साथ 24 अप्रैल को 11.50 लाख रूपया लेकर बाइक से गिरिडीह स्थित अतिवीर फैक्ट्री के मालिक को पेमेंट करने जा रहा था। उसने अपने पड़ोसी दोस्त रबुल अंसारी को भी साथ ले लिया। रबुल अंसारी बाइक चला रहा था और व्यवसायी दोनों भाई पीछे बैठे थे। रबुल को इस बात की भनक पहले ही लग चुका था की उसका व्यवसायी दोस्त मोटा रकम हमेशा गिरिडीह जाया करता है। उसे जानकारी मिली थी की लगभग 55 हजार रूपये लेकर वह बाइक से उसके साथ जाने वाला है लेकिन उतनी रकम नहीं थी। रबुल के संबध गोड्डा के पौड़ेइयाहाट निवासी अपराधी मुकीम से था। उसने इसकी जानकारी उसे दे दिया। जैसे ही बाइक लेकर रबुल अपने दोस्त को लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा जंगल के पास पहुंचा उसी बीच एक काला रंग का होंडा साइन बाइक संख्या जेएच17ई 8620 पर सवार दो अज्ञात तथा दूसरे ब्लू रंग के होंडा ग्लैमर बाइ से दो अन्य बदमाश ओवर टेक कर व्यवसायी के बाइक को रोक दिया। बाइक के रूकते ही बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एवं आंख मेें मिर्च पाउडर डालकर रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
लूट कांड में थे शामिल
लूटकांड को अंजाम देने में मनोज मंडल उर्फ मनोज साह पौड़ेयाहाट जिला गोड्डा, अमित कुमार बगवे उर्फ रौशन कुमार पहाड़पुर गोड्डा, ओमप्रकाश भगत उर्फ आनन्द भगत धनासाही पथरगामा, मो रबुल अंसारी, अब्दुल रहीम उर्फ छोटू, मो गुलरोज खान तीनों आसनबनी गोड्डा के रहने वाला है।
बरामद सामान की सूची
लूट के पांच लाख 30 हजार नकद, कांड में प्रयुक्त दो बाइक, लूट के रूपये से खरीदा गया सोने का चेन, दो बैंक पासबुक, एक फोलडिंग स्अील चाकु तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है।