Deoghar: देवघर वासियों के लिए अच्छी खबर है। सत्संग नगर में आरओबी (Satsang Nagar ROB) निर्माण के पूरा होने का सालों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये खबर सुखद अहसास देने वाली है कि कल यानि गुरुवार को आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि 14 अप्रैल 2022 को सत्संग नगर आरओबी का उद्घाटन होने जा रहा है।
एमपी निशिकांत दुबे करेंगे उद्घाटन
गुरुवार को दोपहर एक बजे सत्संग नगर रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन होगा। आरओबी का उद्घाटन गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे (Godda MP Nishikant Dubey) सत्संग नगर हॉल्ट में करेंगे। इस मौके पर झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और देवघर विधायक नारायण दास भी मौजूद रहेंगे।