Deoghar: देवघर रोहिणी मुख्य पथ पर उस समय अफरातफरी का आलम हो गया जब बीच सड़क पर पुआल से लदे एक पिकअप वैन में आग लग गयी. मिली जानकारी के मुताबिक यह वैन जामताड़ा जिले से पुआल ले कर जसीडीह के आरकेवीवीएम स्कूल आया था.
लेकिन जब वैन को स्कूल परिसर में ले जाय जा रहा था तभी किसी तरह पुआल बिजली के तार के चपेट में आ गया और उसमे आग पकड़ लिया। ऐसा होता देख चालक और उपचालक ने गाड़ी को तेज़ी से स्कूल परिसर से बाहर मुख्य सड़क पर ले गए.
तब तक वैन पूरी तरह से आग के लपेटे में आ चुका था. चालक और उपचालक ने गाड़ी से कूदकर कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। फिर फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी जिसकी टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।