spot_img

Jharkhand के डॉ. अंकित कुमार गर्ग ने AIIMS के M.C.H परीक्षा में पूरे देश में किया टॉप

झारखण्ड की राजधानी रांची के रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अंकित कुमार गर्ग (Orthopedic Surgeon Dr Ankit Kumar Garg) ने एम्स के एम.सी.एच परीक्षा (joint reconstruction and replacement) में पहली रैंक प्राप्त कर देश में टॉप किया है।

Ranchi: झारखण्ड की राजधानी रांची के रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अंकित कुमार गर्ग (Orthopedic Surgeon Dr Ankit Kumar Garg) ने एम्स के एम.सी.एच परीक्षा (joint reconstruction and replacement) में पहली रैंक प्राप्त कर देश में टॉप किया है। डॉ अंकित कुमार गर्ग, हड्डी रोग विशेषज्ञ बरियातू निवासी, कान, नाक गले के विशेषज्ञ डॉ एसएन लाल और श्रीमती कुमुद अग्रवाल के पुत्र हैं।

बचपन से ही डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले डॉ अंकित ने दसवीं बोर्ड के बाद ही मेडिकल (Medical) की तैयार शुरू कर दी थी। अंकित के अनुसार उन्होंने मेडिकल की तैयारी के लिए किसी तरह की कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। सिलेबस और सेल्फ स्टडी पर पूरी तरह से फोकस किया। 12वीं के बाद पहले ही प्रयास में मेडिकल की परीक्षा में सफलता मिली और मेडिकल संस्थान में प्रवेश मिल गया।

रांची के रहने वाले डॉक्टर अंकित कुमार गर्ग ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची के सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल से पूरी की है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उन्हें 93.6% मार्क्स मिले थे। अंकित ने 12वीं की पढ़ाई वर्ष 2009 में जेवीएम श्यामली से पूरी की। 12वीं में उन्हें 91 प्रतिशत मार्क्स मिले थे। साल 2015 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने प्रसिद्ध गंगा अस्पताल कोयंबटूर से स्पेशलाइजेशन कोर्स, डी.एन.बी (हड्डी specialist) की डिग्री हासिल की। डॉ अंकित कुमार गर्ग ने एम्स रायपुर में हड्डी रोग सीनियर रेजिडेंट सर्जन के रूप में 17 महीने का सफल योगदान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!