Dumka: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में हंसडीहा-दुमका स्टेट हाइवे पर रामगढ़ मोड़ के समीप सोमवार देर रात हाइवे के बीचों-बीच बने डिवाइडर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक सवार युवक मुकेश हेम्ब्रम (35) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति देवू सोरेन गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी गई। सूचना मिलने पर मधुसूदन राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया।
चिकित्सकों ने देवू की नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया। पुलिस शव व दुर्घनाग्रस्त बाइक को थाना ले आई।