Ranchi: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के बजट सत्र के आठवें दिन बुधवार को सदन में जय श्री राम और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे।
पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग पर लाये गए कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मनीष जायसवाल एग्जिट पोल की चर्चा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय बोली थीं कि दस मार्च को भाजपा गायब हो जाएगी लेकिन एग्जिट पोल देखते ही विधायक दीपिका सदन से ही गायब हैं। कांग्रेस विधायकों को रिसोर्ट में भेजा जा रहा है। ये कांग्रेस का हाल है। मुझे लगता है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 से चार सीट पर आ जायेगी।
मनीष जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी शुरुआत भाजपा ने की थी। आलमगीर आलम के इस बयान के बाद एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा के विधायक मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने लगे।