spot_img
spot_img

Jharkhand: खूंटी में PLFI के चार नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (People's Liberation Front of India )के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Ranchi: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (People’s Liberation Front of India )के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी। खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के पास से दो देशी कारबाईन, एक देशी रायफल, एसएलआर की गोलियां, पीएलएफआई की रसीद सहित कई अन्य समान बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों में मुरहू थाना क्षेत्र के इट्टी निवासी अनिल हस्सा पूर्ति उर्फ संजय हस्सा पूर्ति,इसी थाना क्षेत्र के बिंदा गांव निवासी स्टीफन सोय, प. सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित बारजो निवासी एतवा लोहरा और अड़की थाना क्षेत्र के तोबगा निवासी गोपाल वोडेन्डियार शामिल हैं।

इन सभी को एएसपी अभियान रमेश कुमार के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में स्टेफन सोय और अनिल हस्सा पूर्ति पर मूरहू थाने में आधा दर्जन और अड़की थाने में एक मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!