spot_img
spot_img
होमझारखण्डDeoghar: 50 बारातियों को थाना उठा लाई Police, साइबर आरोपी के शामिल...

Deoghar: 50 बारातियों को थाना उठा लाई Police, साइबर आरोपी के शामिल होने की मिली थी सूचना

जिले के सारठ थाना में बुधवार की रात उस वक़्त हंगामा मच गया जब सारठ पुलिस एक दो नहीं बल्कि करीब 50 लोगों को उठा थाने ले आई। वो भी सभी बाराती पार्टी में शामिल थे।

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Deoghar: जिले के सारठ थाना में बुधवार की रात उस वक़्त हंगामा मच गया जब सारठ पुलिस एक दो नहीं बल्कि करीब 50 लोगों को उठा थाने ले आई। वो भी सभी बाराती पार्टी में शामिल थे।

दरअसल, पथरड्डा थाना के बसहाटांड़-समलापुर से बुधवार की रात बारात जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि बारातियों में साइबर अपराधी भी शामिल है। बस क्या था पुलिस सारठ के पेट्रोल पंप के पास से बाराती पार्टी में शामिल 50 लोगों को पकड़ कर थाने ले लाई।

हालाँकि, थाने लाये गये दूल्हे के पिता बार-बार पुलिस को कहते नजर आये कि हमलोगों में कोई साइबर आरोपी नहीं हैं, किसी ने दुश्मनी से गलत सूचना दी है। लेकिन पुलिस का कहना था कि बिना जांच पड़ताल के किसी को नहीं छोड़ा जायेगा। फिर पुलिस ने सभी बारातियों का नाम पता लिखना शुरू कर दिया। जिससे सभी लोग थाने के बाहर व अंदर हैरान-परेशान रहे।

तभी किसी ने मामले की जानकारी पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह को दे दी। सूचना मिलते ही रात में ही पूर्व विधायक चुन्ना सिंह थाना पहुंचे और पुलिस के मनमाने रवैये पर एतराज जताया। चुन्ना सिंह ने पुलिस से भी मामले की जानकारी ली और ऐसे पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए पुलिस पर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। चुन्ना सिंह ने साफ़ कहा कि ये कौन सा कानून है कि कोई भी फोन करे और पुलिस बिना जांच पड़ताल किये बारात जा रहे इतने लोगों को थाने में लाकर बंद कर दे।

हालाँकि, पुलिस ने सभी बारातियों का नाम-पता नोट कर व तस्वीर लेकर सबों को भले ही छोड़ दिया। लेकिन करीब दो घंटे तक सभी बरातियों को फजीहत सहनी पड़ी। वहीं सूचना पर पहुंचे झामुमो नेता सुरेंद्र रवानी ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की।

बता दें कि पथरड्डा थाना के बसहाटांड़ पंचायत के समलापुर निवासी हबीबुल्लाह अंसारी बुधवार रात करीब 10 बजे अपने बेटे की बारात लेकर सोनारायठाढ़ी थाना के लिपीटांड़ गांव जा रहे थे। तभी वाहनों में सारठ स्थित चंद्रवंशी पेट्रोल पंप में ईंधन भराया जा रहा था। इसी बीच पीसीआर वैन लेकर सारठ पुलिस पहुंच गई और बाराती में साइबर अपराधी शामिल के होने की बात कह कर सभी वाहन और बारातियों को घेरकर थाने ले आई। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।

वहीं पुरे मामले पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी से मिली थी। उन्होंने कहा कि बारातियों में साइबर आरोपी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!