spot_img
spot_img
होमझारखण्डJamshedpur: छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपये की लूट

Jamshedpur: छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपये की लूट

छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वैलर्स के कर्मचारी विजय कुमार और प्रदुमन मंडल 32 लाख रुपये एक बैग में भरकर गजराज मेनशन स्थित केनरा बैंक में जमा करने के लिए पहुंचे। वहां गेट पर दो बदमाश इन्हें पिस्टल दिखाकर बैग छीनने लगे।

Jamshedpur: बिष्टुपुर में छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मचारियों से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 32 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने विजय कुमार नामक कर्मचारी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। घायल कर्मचारी को टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस लूट की भर्त्सना करते हुए धमकी दी है कि अगर अपराधी जल्द पकड़े नहीं गए तो जमशेदपुर बंद कर आएंगे।

छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वैलर्स के कर्मचारी विजय कुमार और प्रदुमन मंडल 32 लाख रुपये एक बैग में भरकर गजराज मेनशन स्थित केनरा बैंक में जमा करने के लिए पहुंचे। वहां गेट पर दो बदमाश इन्हें पिस्टल दिखाकर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने विजय कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया जबकि प्रदुमन मंडल को धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर जी टाउन मैदान की ओर भाग निकले। घटना की सूचना बैंक के गार्ड और अन्य पुलिस अधिकारियों को दी गई।

सीनियर एसपी एम तमिलवानन ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण बदमाशों का तस्वीर उन्हें नहीं मिल पाई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि 2 दिन बैंक बंद होने के कारण छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वैलर्स के कर्मचारी 2 दिन के सेल का पैसा बैंक में जमा कराने गए थे। विधि व्यवस्था लचर होने के कारण बैंक के गेट पर ही अपराधियों ने उनको लूट लिया और साथ ही एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि अगर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और रुपयों की रिकवरी नहीं होती है तो जमशेदपुर बंद करवाएंगे। इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!