Ranchi: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा के संबलपुर से रांची तक एक्सप्रेस-वे बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर होगी। दूसरा एक्सप्रेस-वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक बनेगा, इसकी लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी।
भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala project) के तहत रांची, धनबाद और बोकारो को एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क का निर्माण बेहतर तरीके से कराया जायेगा। सड़क को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए भी सारे उपाय किये जायेंगे। इसे देखते हुए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कराया गया है। इसमें गाड़ियों की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गयी है। इतना ही नहीं, सड़क पर अचानक गाड़ी या जानवर न आ जाये, इसके लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।
संबलपुर से रांची तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे (expressway) में सुरक्षा के सारे उपाय किये जायेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क का निर्माण बेहतर तरीके से कराया जायेगा। सड़क को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए भी सारे उपाय किये जायेंगे। इसको देखते हुए DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कराया गया है। करीब 147 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर तमाम बातों का ख्याल रखा गया है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले एक्सप्रेस-वे संबलपुर से रांची तक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में बनेगा।