Deoghar: देवघर सदर अस्पताल (Sadar Hospital Deoghar) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रसूति वार्ड के सामने कचड़े के एक डिब्बे से नवजात का शव बरामद किया गया.
दरअसल हर दिन की तरह आज भी कचरा साफ करने जब सफाई कर्मी डस्टबिन से कचरा निकालने गए तो डस्टबीन के अंदर एक नवजात का शव देखा। जिसके बाद सदर अस्पताल में सनसनी फैल गई.
वही इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि यह बच्चा किसका है और यहां पर किसने फेंका है. इस पर जांच कराई जाएगी और दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ सिविल सर्जन ने बताया कि कई एक बार बाहर से भी लोग यहां पर नवजात के शव को फेंक देते हैं ताकि सदर अस्पताल को बदनाम किया जा सके।