Ramgarh: रामगढ़ जिला के गोला क्षेत्र में पुलिस ने इंटर स्टेट मवेशियों के अवैध चमड़ा कारोबार गिरोह (inter-state illegal cattle leather trade gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने करीब 100 बंडल मवेशियों के अवैध चमड़ा लदे वाहन के साथ पुरुलिया(West Bengal) निवासी दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चितरपुर से मवेशियों का चमड़ा लोड कर पुरुलिया ले जाया जा रहा था. यह चमड़ा पुरुलिया के अजगर नामक व्यक्ति को बेचना था. पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान एवं कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
वाहन की तलाशी लेने के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया. साथ ही वाहन में लोड चमड़े से संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन चालक द्वारा कोई वैध कागजात पेश नहीं किया जा सका. इसके बाद चालक एवं वाहन में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम तपन कुमार एवं उस व्यक्ति ने अपना नाम राजा शेख बताया. दोनों ने अपना पता पुरुलिया बताया है.