देवघर : बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ अब देवघर नगर निगम प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। जिसको लेकर निगम की ओर से बकायेदारों को आखिरी मोहलत के लिए नोटिस भेजा गया है।
देवघर निगम प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया राशि जमा कराने का निर्देश दिया है। राशि जमा नहीं करने वालों को निगम प्रशासन ने आखिरी मोहलत देते हुए चेतावनी दी है कि अगर इसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं कराया गया तो नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
निगम प्रशासन द्वारा एसबी राय रोड निवासी सत्यभामा देवी को नोटिस भेजा है। उन्हें होल्डिग टैक्स के मद में बकाया राशि 78,859 रुपये तीन दिनों के अंदर जमा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा निगम ने अमगड़िया निवासी तारा देवी को भी तीन दिनों के अंदर 4,06,315 रुपये बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कराने का निर्देश दिया गया है।