spot_img

Jharkhand: विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन पर भाजपा विधायकों ने जताया विरोध

भाजपा विधायकों ने ढोलक और घंटी बजाते हुए हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया। भाजपा विधायकों के बोल बम, राधे राधे, हरे रामा हरे कृष्णा आदि नारों से विधानसभा परिसर गूंज उठा।

Ranchi: झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए एक कमरा आवंटित करने का मामला दिन पर दिन गरमाजा जा रहा है। इसे लेकर मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया।

भाजपा विधायकों ने ढोलक और घंटी बजाते हुए हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया। भाजपा विधायकों के बोल बम, राधे राधे, हरे रामा हरे कृष्णा आदि नारों से विधानसभा परिसर गूंज उठा। भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को हरे राम हरे कृष्णा वाली पीले कपड़े बांटा।

अपने विधायकों के समर्थन में अनंत ओझा, रणधीर सिंह सहित कई विधायक मौजूद थे। भाजपा विधायकों के माथे पर नीरा यादव ने तिलक लगाया। देवघर विधायक नारायण दास ने हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर जोर जोर से नाच कर प्रदर्शन कर रहे थे।

भाजपा विधायकों ने कहा कि जब नमाज के लिए कमरा मिल सकता है। तब सोमवार को हिंदू धर्म मानने वाले भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। भाजपा विधायकों में विरिंची नारायण, शशिभूषण मेहता, समरी लाल, अमर बावरी, मनीष मेहता, जयप्रकाश भाई पटेल शामिल रहे।

इसके अलावा भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार से नियोजन नीति में हिंदी संस्कृत, मगही, अंगिका को शामिल करने की मांग की है। तीसरी और चतुर्थवर्गीय नियुक्ति जिला स्तर पर कराने की भी मांग की है।

वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि यह कोई नई परंपरा नहीं है। इस पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने हनुमान चालीसा का पूरा पाठ किया और कहा कि कि हेमंत सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली हैं।

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि भाजपा विधायकों ने जिस तरह से विधानसभा में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है। वह पूरी तरह से गलत है। दूसरी ओर विधानसभा सत्र शुरू होते ही भाजपा के विधायक जोर-जोर से जय श्रीराम का नारा लगाने लगे और बेल के सामने आ गए।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!