रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे का काम कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। गोलीबारी करने के बाद अपराधियों ने वहां काम बंद करने की धमकी भी दी।
इसकी पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोड़ा गांव के पास हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी रेलवे लाइन का काम कर रही है। उस जगह पर एक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर अपराधियों की नजर बनी हुई है। अपराधी वहां रंगदारी मांगने के लिए अक्सर घात लगाए रहते हैं। शायद यही वजह है कि बुधवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी वहां पहुंचे थे। उन सभी के पास हथियार थे। उन लोगों ने सिर्फ हवाई फायरिंग की है, ताकि दहशत कायम किया जा सके। घटनास्थल से सात खोखे भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल, अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस मोटरसाइकिल से अपराधी आए थे उसकी भी पहचान करने के लिए टीम लगी हुई है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Jasidih Station पर ट्रेन आता देख अचानक शख्स ने पटरी पर रख दी गर्दन, अलग हो गए सिर और धड़, Deoghar का था रहने वाला
- ICC T20 World Cup : आईसीसी ने पुरुष और महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए नया लोगो किया लॉन्च
- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के करीबियों और रिश्तेदारों के घर आयकर छापे में 100 करोड़ से ज्यादा कैश मिले
- दरभंगा के 32 सहित Bihar के 50 मदरसों की मान्यता रद्द
- दर्दनाक: जिमनास्टिक की प्रैक्टिस करते समय चुन्नी का फंदा लगने से बच्ची की मौत