देवघर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने की मांग को लेकर समाजसेवी बाबा बलियासे ने 25 लोगों के साथ समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
बता दें कि झारखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में सभी धार्मिक स्थल बंद हैं जिसमें देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर भी महीनों से बंद है। इस वजह से यहां की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
धरना पर बैठे बाबा बलियासे ने कहा कि धरना देना मेरा कभी मकसद नहीं रहा। लेकिन मंदिर बंद रहने से दिन-ब-दिन देवघर वासियों के जो हालात होते जा रहे हैं, सभी वर्गों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। मंदिर पर आश्रित लोग राशन हो, डॉक्टर से इलाज हो, स्कूल फीस हो या छोटी छोटी जरुरते को पुरा करने में असमर्थ हैं। ऐसे में सरकार से मांग है कि कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए। ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन देवघर हो सके। श्रद्धालुओं का आवागमन होने से ही यहां के अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी। जिससे सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा और जो लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं उसे दो वक्त की रोटी नसीब होगी।
बाबा बलियासे ने कहा बहुत सारे ऐसे परिवार से मुझे मिलना हुआ जो किसी तरह एक वक्त का खाना जुटा पा रहे हैं। ऐसे में उनके समक्ष आने वाले दिनों में आत्महत्या ही एक विकल्प है। राज्य सरकार ऐसे परिवारों के बीच तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराए और ऐसी समुचित व्यवस्था करें यदि मंदिर खोलने में कोई अड़चन आ रही है तो ऐसे वर्गों को चिन्हित कर उसके रोजी रोजगार और राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा मेरा यह धरना देना तभी सफल होगा जब या तो मंदिर खोल दिया जाए या फिर मंदिर से जुड़े सभी लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया जाए। इन दोनों पर अगर निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है तो मुझे इन परिवारों के लिए पुनःजन- आंदोलन करना पड़ेगा।
मौके पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सोना धारी झा, विजय लाल जजवाड़े ,संजीव मिश्रा ,जीतू पाठक ,विजय खवाड़े,नरेश झा ,राहुल संजीव पांडे, देवनंदन झा, राजेश आनंद झा ,रुद्र शंकर शर्मा, संतोष यादव ,चंदन झा ,विशाल कुमार, नीरज झा, रामजी कुंजीलवार,सोनू सिंगारी, त्रिभुवन भास्कर प्रवीण न रोने सनी झा ऋषभ सुमन ,संजय सोरेन, अमित कुमार, सोनू कुमार, आदि उपस्थित थे।