spot_img
spot_img
होमटेक & ऑटोबिहार-झारखंड में फिर लहराया रिलायंस JIO का परचम, जून 2021 में जोड़े...

बिहार-झारखंड में फिर लहराया रिलायंस JIO का परचम, जून 2021 में जोड़े 5 लाख से ज्यादा ग्राहक

23 अगस्त को जारी TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने जून 2021 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 5,08,149 ग्राहकों को जोड़ा है।

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

पटना/रांची: 23 अगस्त को जारी TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने जून 2021 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 5,08,149 ग्राहकों को जोड़ा है। इस बढ़त के साथ बिहार-झारखंड में जियो का कंज्यूमर मार्केट शेयर 38.7 फीसदी हो गया है।

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बीते जून महीने में वोडा-आइडिया समेत पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को अपने ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है।

मई 2021 में बिहार-झारखण्ड में जियो के 3,30,67,494 ग्राहक थे, जो जून में बढ़कर 3,35,75,643 हो गए हैं। ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि जून महीने में एयरटेल ने भी बिहार-झारखंड में 4,83,901 ग्राहकों को जोड़ा है। मई 2021 में एयरटेल के पास 3,56,65,088 उपभोक्ता थे जो जून 2021 में बढ़कर 3,61,48,989 हो गये हैं।

TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को जून 2021 में 3,59,118 मौजूदा ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। मई में वोडा-आइडिया के पास 1,16,62,759 ग्राहक थे जो जून में घटकर 1,13,03,641 रह गये हैं।

जून 2021 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 90,471 ग्राहकों को खोना पड़ा है। मई 2021 में बिहार-झारखण्ड में BSNL के 57,36,135 उपभोक्ता थे जो मई में घटकर 56,45,664 रह गए हैं।

बिहार टेल्कम सर्किल में ट्रुली 4G नेटवर्क की बदौलत रिलायंस जियो ग्रहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाए हुए है। जियो ने हाल ही में बिहार-झारखंड में अतिरिक्त 15 मेगावॉट स्पैक्ट्रम जोड़कर नेटवर्क क्षमता को और मजबूत किया है।

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक देश भर ने जियो ने जून 2021 में सबसे ज्यादा 54.6 लाख नये ग्राहकों को जोड़ा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!