spot_img

बिजली पोल से टकराई अनियंत्रित पिकअप, 25 घायल

सोमवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। घायलों में महिला भी शामिल है।

Deoghar: सोमवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। घायलों में महिला भी शामिल है। घटना देवघर- सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर चानन थाना क्षेत्र के पास घटी।

बताया गया कि सभी घायल बिहार के पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत गढि़या बालवा गांव निवासी हैं। ये लोग सुल्तानगंज में गंगाजल उठाकर पिकअप वैन से बाबा धाम मुंडन-पूजन करने आ रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण तीखे मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सड़क किनारे एक बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी पर सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए। जिसमें 13 लोगों को ज्यादा चोटें लगी। जबकि दो की हालत गंभीर है।

सभी घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से पहले चानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से दर्जन भर से ज्यादा को देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

Also Read: इधर साइबर थाना के सामने हो गयी 2 लाख की लूट, उधर साइबर अपराधियों को पकड़ अपनी पीठ थपथपा रही थी पुलिस

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण देवघर में बाबा मंदिर बंद है। इसके बावजूद काफी संख्या में लोग बाबा मंदिर के बाहर से ही पूजा करने यहां आ रहे हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!