Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा मैट्रिक और इंटर का परीक्षा परिणाम जुलाई अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। जैक के चेयरमैन डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि 31 जुलाई से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
जैक द्वारा रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। मैट्रिक का रिजल्ट 9वीं में प्राप्त अंक से 80% और इंटरनल व प्रैक्टिकल से 20 अंक के आधार पर तैयार किया जा रहा है। वहीं, इंटर का रिजल्ट 11वीं में प्राप्त अंक से 80% और इंटरनल व प्रैक्टिकल से 20 प्रतिशत अंक के आधार पर तैयार किया जा रहा है।
बताते चलें कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में कुल 7.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।