
Deoghar: देवघर सदर थाना के हरिहरबाडी मोहल्ला से अपह्रत 13 वर्षीय नाबालिग छात्र को झाझा स्टेशन से बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासी मोहल्ला निवासी छात्र शिवम सरेवार अपने घर से ट्यूशन के लिए हरिहरबाडी जा रहा था । इसी दौरान हरिहरबाडी मोड़ पर एक किन्नर और एक महिला ने उसे रूमाल से जबरन कुछ सूंधा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। नाबालिग को जसीडीह से उपासना एक्सप्रेस मे महिला गोद में बैठाकर ले जा रही थी । इसी दौरान झाझा स्टेशन के पहले नाबालिग को होश आ गया।
होश आने पर वह विरोध करने लगा । इस दौरान अपहरण करने वाली महिला ने किसी प्रकार का विरोध नही किया। बोगी मे भटक रहे बच्चे को देवघर के एक व्यक्ति ने पहचान लिया । नाबालिग से पूछे जाने पर घटना की पूरी जानकारी देने पर पहचानकर्ता ने इसकी जानकारी परिजनो को दी गई ।
घटना की जानकारी झाझा आरपीएफ को देकर बच्चे को साथ लेकर जसीडीह आरपीएफ को सौंप दिया। सूचना पाकर परिजन जसीडीह आरपीएफ पहुंचे जहां पुलिस ने नाबालिग को सौंप दिया है ।