spot_img

शादी का जोड़ा पहनकर अपने पिया का दुल्हन करती रही इंतजार पर दूल्हा नहीं आया

दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरे दिन परेशान रहे और दूल्हा का आने का इंतजार करते रहे। लेकिन परिणय के दिन रात तक दूल्हा नहीं लौटा और ना ही उसका फोन लगा।

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में शादी के कुछ ही घंटे पूर्व दूल्हा के लापता होने का मामला सामने आया है। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरे दिन परेशान रहे और दूल्हा का आने का इंतजार करते रहे। लेकिन परिणय के दिन रात तक दूल्हा नहीं लौटा और ना ही उसका फोन लगा। 

अंत में दूल्हा के पिता पुलिस की शरण में पहुंच कर बगोदर थाना में बेटे संजय कुमार के लापता होने मामले दर्ज कराया ।इस संबंध में बगोदर के अटका गांव के निवासी दूल्हे के पिता मितलाल नायक ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसकी पसंद से ही बेटे की शादी तय की गई थी । शनिवार रात में मेहंदी की रश्म पूरी होने के बाद वह सोने चला गया और फिर रविवार को सुबह से उसका पता नहीं चल पाया । 

मितलाल नायक ने कहा है कि सूर्यकुंड में शादी होना तय हुआ था । शादी की सारी तैयारीया की गयी इस बीच शनिवार रात से उनका बेटा लापता है।  इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। उसका फोन भी बंद है। रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गयी।  लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है ।

इधर विवाह स्थल सूर्यकुंड में अपने परिजन के साथ हाथों में मेहंदी लगाकर और शादी का जोड़ा पहनकर दुल्हन साजन के आने का इंतजार में पूरे दिन रही लेकिन वह नहीं आया । 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!