नई दिल्ली : देश में फ़िलहाल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) के पात्र हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण (Covid Infection) की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार ने रविवार को कहा है कि 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है।
कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने रविवार को कहा है कि ”आईसीएमआर (ICMR) एक स्टडी लेकर आया है, जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर देर से आने की संभावना है। हमारे पास देश में हर किसी के वैक्सीनेशन के लिए छह से आठ माह की विंडो अवधि है। आनेवाले दिनों में हमारा लक्ष्य हर दिन एक करोड़ खुराक देने का है।”
साथ ही डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि ”जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। जुलाई के अंत तक या अगस्त में हम 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, फाइजर वैक्सीन के भी जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। मंजूरी मिलने पर बच्चों के लिए एक और विकल्प फाइजर की वैक्सीन हो सकता है।
संभावना है कि जायडस कैडिला (Zydus Cadila) जल्द ही अपने वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास आवेदन कर सकती है। जानकारी हो कि कंपनी ने दावा किया है कि यह वैक्सीन वयस्कों के साथ-साथ बच्चों को भी दिया जा सकता है।