spot_img
spot_img

BABADHAM में श्रावणी मेला की तैयारी, Crowd Management के लिए Science & Technology का होगा इस्तेमाल, शीघ्रदर्शनम व्यवस्था होगी सुगम

आगामी श्रावणी मेला, 2022 (Shravani Mela, 2022) के परिप्रेक्ष्य में सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासनिक भवन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

Deoghar: देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी श्रावणी मेला, 2022 (Shravani Mela, 2022) के परिप्रेक्ष्य में सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासनिक भवन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण से थर्मोकोल के बाद पलास्टिक मुक्त परिसर बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के पुरोहित, दंडाधिकारी एवं कर्मचारियों के पहचान हेतु सभी को आईडी कार्ड दिए जाने के चल रहे कार्यो से अवगत हुए।

क्राउड मैनेजमेंट के लिए Science & Technology का होगा उपयोग

बैठक के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं एवं सुगम जलार्पण सुनिश्चित करने के उद्देश्य बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) के देवघर अवस्थित शाखा के अभियंताओं की टीम को आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) के टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही, ताकि एक बेहतर कार्य योजना तैयार की जा सके। साथ ही क्राउड मैनेजमेंट (crowd management) की बेहतर व्यवस्था को लेकर आईआईटी मुंबई एवं बीआईटी मेसरा देवघर के सलाहकार समिति को उपायुक्त द्वारा विशेष आग्रह किया गया, ताकि विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर जलार्पण की व्यवस्था के अलावा भीड़ नियंत्रण की दिशा में कार्य किया जा सके।

बैठक के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा की श्रावणी मेला के दरम्यान देवघर जिला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर जलार्पण के लिए आते हैं। साथ ही दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रहा है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके।

डीसी ने की बैठक।

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को होगी सुगम

आगे उन्होंने कहा कि विशेष दिनों में शीघ्रदर्शनम के कतार को एवं सामान्य कतार को किस तरह से व्यवस्थित किया जाय एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए। आगे उन्होंने जानकारी दिकि शीघ्रदर्शनम के श्रद्धालुओं के भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु अतरिक्त होल्डिंग एरिया को भी चिन्हित किया गया हैं। जहाँ शीघ्रदर्शनम के श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में सहूलियत होगी। 

बैठक में उपरोक्त के अलावे बाबा मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, दिनेश कुमार यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व बीआईटी मेसरा के अभियंताओं की टीम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!