Deoghar: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव की एक युवती ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी सूरज महथा और युवती के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार बहला-फुसलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन जब पीड़िता की ओर से युवक पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो बीते 20 मार्च को आरोपी उसे पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित राम मंदिर में शादी करने की बात कही और मंदिर में ही रूकने की कहकर पीड़िता को छोड वहां से भाग निकला।
पीड़िता का कहना है कि युवक पूर्व से शादी शुदा है इसलिए उसने उसे घर ले जाने से इंकार कर दिया है । इसके बाद से आरोपी से किसी प्रकार की बातचीत नही हो पायी है। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है ।