New Delhi: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने लोकपाल द्वारा इस मामले का संज्ञान लेकर, अपनी जांच एजेंसियों को केस दर्ज करने का निर्देश देने का दावा करते हुए कहा है कि वह किसी संवैधानिक संस्था के प्रवक्ता नहीं है बल्कि केवल एक शिकायतकर्ता हैं।
निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत के संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार देश के टुकड़े- टुकड़े गैंग के लिए एक फ़ैशन बन गया है। भ्रष्टाचार की आरोपी सांसद के खिलाफ मैंने शिकायत लोकपाल में दर्ज की और लोकपाल ने उसे संज्ञान में लेकर अपनी जांच एजेंसियों को केस दर्ज करने कहा। मैं किसी संवैधानिक संस्था का प्रवक्ता नहीं हूं, मैं केवल एक शिकायतकर्ता हूं।”
आपको याद दिला दें कि, इससे पहले निशिकांत दुबे ने 8 नवंबर को यह दावा किया था कि उनकी शिकायत के आधार पर लोकपाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
दुबे ने 8 नवंबर को एक्स पर पोस्ट कर यह दावा किया था, “लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया।”