spot_img

IIT और NEET के बाद NTA की सबसे जबरदस्त पहल – CUET / CUCET

जी हां, आपने ठीक पढ़ा - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency ) NTA अब हिंदुस्तान के सबसे बड़े एग्जाम CUCET- 2022 के साथ आ रहा है। यह कई मायने में इंडिया का सबसे बड़ा एग्जाम होने वाला है ।

Deoghar/New Delhi: जी हां, आपने ठीक पढ़ा – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency ) NTA अब हिंदुस्तान के सबसे बड़े एग्जाम CUCET- 2022 के साथ आ रहा है। यह कई मायने में इंडिया का सबसे बड़ा एग्जाम होने वाला है । अगले 10 दिनों के अंदर NTA इस परीक्षा की अधिसूचना जारी करने वाला है।

अभी तक के NTA के सभी exams को देखें तो सबसे अधिक NEET में करीब 15 लाख छात्र उपस्थित होते हैं तथा करीब 50 हजार छात्रों को सफल छात्रों के श्रेणी में रखा जाता है ।इसके बाद NTA का सबसे बड़ा एग्जाम IIT JEE Mains होता है,  जिसमें करीब 10 लाख छात्र उपस्थित होते हैं और मेंस क्वालीफाई करने के बाद करीब 1.5 लाख छात्र IIT JEE Advanced की परीक्षा लिखते हैं और करीब 20 हजार तक रैंक लाने वाले छात्रों को आईआईटी के लिए सफल छात्र माना जाता है ।

मगर अब NTA इस से भी बड़े एग्जाम की तैयारी के साथ आ रहा है ।ज्ञात हो, हिंदुस्तान के करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ( Central Universities ) में , हजारों तरह के under graduate courses होते हैं , जिसमें हर साल करीब 1.5 लाख छात्र दाखिला लेते हैं । इन छात्रों का चयन अब एक ही परीक्षा के माध्यम से होगा । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि CUET / CUCET की परीक्षा में हर साल 20 से 25 लाख छात्र उपस्थित होंगे और कम से कम 3 लाख छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा ।

साथ ही एक लाख से अंदर रैंक लाने वाले छात्र को अच्छे केंद्रीय यूनिवर्सिटी के अच्छे कोर्स में दाखिला मिल सकेगा ।CUCET का exam स्टार्ट हो जाने पर सबसे अधिक फायदा, छोटे शहरों के स्टेट बोर्ड के छात्रों को होगा । बशर्ते वे समय रहते इसका फायदा उठाने का सोचें । इसके पहले इंडिया के टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे JNU, BHU, AMU इत्यादि का अलग-अलग एग्जाम होता था । कई बार एग्जाम का डेट clash हो जाता था । टॉप 5 यूनिवर्सिटीज को छोड़ दें तो low रैंकिंग के यूनिवर्सिटीज में सारी सुविधाओं के रहने के बावजूद भी, छात्रों का उन पर ध्यान नहीं जाता था और  इन Universities को क्वालिटी स्टूडेंट नहीं मिल पाते थे ।

दूसरी तरफ DU जैसी Top University जो अपना अलग से एग्जाम नहीं ले पाती थी , उसमें एडमिशन पूर्णतः, 12 के मार्क्स के आधार पर होता था । जिससे DU में CBSE के टॉपर स्टूडेंट या साउथ के कुछ स्टेट बोर्ड के छात्र ही एडमिशन ले पाते थे । झारखंड, बिहार या यूपी बोर्ड के छात्रों को अधिक मार्क्स नहीं मिल पाने की वजह से DU जैसे जगह में एडमिशन नहीं हो पाता था ।अब ऐसे स्टेट बोर्ड के छात्र भी CUCET में अच्छा Rank लाकर DU में आसानी से दाखिला पा सकते हैं । DU , अभी भी IAS की तैयारी करने वाले छात्रों का first choice है ।  AMU का उदाहरण लें तो उसमें भी कोई गैर मुसलमान छात्र अच्छा रैंक लाने पर एडमिशन पा सकता है । मगर बहुत कम गैर मुस्लिम छात्र AMU की परीक्षा लिखते थे । CUCET आरंभ हो जाने के बाद AMU जैसे जगहों में गैर मुस्लिम छात्रों के एडमिशन की संभावना बढ़ेगी ।


साथ ही अन्य यूनिवर्सिटीज में भी जब छात्र इतना बड़ा कॉन्पिटिशन देकर दाखिला लेंगे तो उसमें छात्रों का स्टैंडर्ड तो बढ़ेगा ही ओवरऑल भी,  average Universities के शैक्षणिक स्तर में इजाफा होगा । मेरा व्यतिगत सोचना है कि CUCET की परीक्षा, इंडिया के हायर एजुकेशन के स्तर में सुधार लाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।बस जरूरत है कि छात्र इस परीक्षा को गंभीरता से लें ,  वे अपने 11 तथा 12 के शिक्षको से इसके विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें ।यदि कोई छात्र क्लास 12 का एग्जाम लिख रहा है या लिख चुका है तो वह CUCET 2022 का फॉर्म जरूर भरे और इसका एग्जाम भी दें ।साथ ही मैं यह बताना चाहूंगा कि CUCET की सूचना आने के साथ ही गुरुकुल में भी CUCET के एग्जाम की तैयारी आरंभ हो जाएगी ।

(रविशंकर , गुरुकुल , देवघर ।9334719278)

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!