New Delhi: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) में जीत का डंका बजाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने यहां पहुंचे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने विधानसभा चुनाव के परिणाम पर और उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की।
ऐसी जानकारी मिली है कि नये मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिये मुलाकातों का दौर जारी है। नये मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जायेगा और इस बार मंत्रिमंडल में 11 नये चेहरों को भी जगह मिलेगी। पिछले मंत्रिमंडल में शामिल 11 नेता इस बार चुनाव हार गये हैं।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। वह भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बी एल संतोष से भी मिले और उनसे मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की। इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बी एल संतोष से की गयी मुलाकात औपचारिक थी लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई। योगी आदित्यनाथ की भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने की योजना है।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने इन मुलाकातों का मुख्य एजेंडा नये मंत्रिमंडल का गठन ही है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली गयी है।
- हेमंत कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों पर मुहर, पंचायती राज के सदस्यों का बढ़ा मानदेय
- Deoghar: कोरियर सर्विस का फेक एड चलाकर करते थे ठगी, 08 गिरफ्तार
- हेमंत सोरेन Patna में विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल
- Jharkhand के सरकारी स्कूलों में G-20 के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम, जाने डिटेल्स
- Palamu में महज़ सौ रुपये के लिए पति-पत्नी में विवाद, फायरिंग में भतीजी की मौत