spot_img
spot_img

3 years of Pulwama Attack: शहीदों को देश कर रहा नमन, लोगों ने कहा- न भूलेंगे न करेंगे माफ!

भारत आज कायरतापूर्ण आतंकी हमले की तीसरी बरसी मना रहा है और शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद कर रहा है।

3 years of Pulwama Attack: जब दुनिया 14 फरवरी को प्यार के नशे में डूबी थी तब पाकिस्तान ने अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के कारण वर्ष 2019 में 14 फरवरी को देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज उस आतंकी हमले की बरसी है।

भारत आज कायरतापूर्ण आतंकी हमले की तीसरी बरसी मना रहा है और शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। आज देश की जनता और नेता शहीदों को नमन कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर #BlackDay ट्रेंड हो रहा है। लोग देश के शहीदों को नमन कर रहे तो कुछ आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जाहीर कर रहे।

एक यूजर ने लिखा, “ब्लैक डे फॉर इंडिया , पुलवामा अटैक (14 फरवरी 2019)। पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों को नमन। आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव आपका ऋणी रहेगा। कभी भूले नहीं कभी माफ़ नहीं करेंगे!”

एक और यूजर ने लिखा, “फरवरी 14th 2019। हम उनके आभारी हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। साथ ही उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य और धन के लिए प्रार्थना करें” .

बता दें कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने CRPF के वाहन को निशाना बनाया था और बम ब्लास्ट किया था। इस हमले में देश के अपने 40 वीर सपूतों को खो दिया था।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!