spot_img

Covid-19:देश मे बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड,32,695 नए मामले आए सामने,606 की मौत


नई दिल्ली।

देश में कोरोना का कहर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है. संक्रमितों का दायरा कहीं सीमित होता नजर नहीं आ रहा है. हर रोज कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

गुरुवार सुबह आए नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 9.68 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 32,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है. 

पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 606 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है. अब तक इस महामारी से 6,12,815 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 3,31,146 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!